view all

Galaxy A9 हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 36,990 रुपए से शुरू

आज से ही शुरू हो चुकी है और शिपिंग 28 नवंबर से शुरू होगी. आप इस फोन को एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और दुकानों से भी खरीद सकते हैं

FP Staff

सैमसंग ने अपना फोन Galaxy A9, भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 36,990 रुपए से शुरू होगी. इस फोन की प्री-बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है और शिपिंग 28 नवंबर से शुरू होगी. आप इस फोन को एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और दुकानों से भी खरीद सकते हैं.

जाहिर है कि इस फोन की खासियत इसका कैमरा है. इस फोन के चार कैमरा -f/1.7 अपर्चर के साथ 24MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का डेप्थ कैमरा. फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.


Galaxy A9 की खासियत

- इस फोन में 6.3 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन है.

- यह फोन Qualcomm Snapdragon 660 SoC के साथ Android 8.0  Oreo पर काम करता है.

- फोन में 6GB और 8GB की RAM के ऑप्शन मिलेंगे और साथ ही 128GB  की स्टोरेज मिलेगी, जिसे आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं.

- फोन में फेस अनलॉक का भी फीचर है.

-फोन में 3800mAh की अच्छी बैटरी भी दी गई है.

- फोन के 6GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपए हैं और 8GB/128GB वाले की 39,990 रुपए है.

इन दोनों वेरिएंट में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे- Caviar Black, Lemonade Blue और Bubblegum Pink.