view all

7-7-7 सैमसंग के लिए फिर हुआ खास, लौट रहा है गैलेक्सी नोट 7

7 जुलाई से अपने गैलेक्सी नोट 7 फैन एडिशन की सेल शुरू होगी

FP Staff

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग 7 जुलाई से अपने गैलेक्सी नोट 7 फैन एडिशन की सेल शुरू करेगी. बैटरी फटने की घटनाओं के बाद पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के सभी डिवाइस वापस ले लिए गए थे.

रिकॉल की वजह से सैमसंग को अरबों डॉलर का नुकसान भी हुआ था. अब कंपनी ने एक बार फिर इस स्मार्टफोन को री-लॉन्च किया है. कोरिया में स्मार्टफोन की रिलॉन्चिंग हो गई है. आइए जानते हैं किन बदलावों के साथ गैलेक्सी नोट 7 फैन एडिशन को री-लॉन्च किया जा रहा है.


इस स्मार्टफोन की बैटरी और सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया है.

गैलेक्सी नोट 7 फैन एडिशन में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. इसकी बैटरी बदली गई है. हालांकि पहले के मुकाबले बैटरी की कैपिसिटी कम कर दी गई है. अब इसमें 3200mAH की बैटरी दी गई है, जबकि पहले 3500 mAh की बैटरी थी.

दूसरा बदलाव इस स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर में किया गया है. इसके पुराने सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी के हालिया लॉन्च गैलेक्सी S8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर यूज किया गया है.

कीमत

गैलेक्सी नोट 7 फैन एडिशन की कीमत करीब 39,550 रुपए होगी. यह ब्लैक, ब्लू कॉरल, गोल्ड प्लैटिनम और सिल्वर टाइटेनियम कलर में मिलेगा.

सैमसंग ने करीब 30 लाख गैलेक्सी 7 डिवाइस वापस लिए थे. हालांकि, ग्रीनपीस और कई गैरसरकारी संगठनों ने चिंता जताई थी कि इन डिवाइसों को फेंकने से पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के फीचर्स

डिस्प्ले : 5.70 इंच

प्रोसेसर : 1.6GHz ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल

रियर कैमरा : 12 मेगापिक्सल

रैम : 4GB

स्टोरेज : 64GB

ओएस : एंड्रॉएड 6.0.1

बैटरी : 3200mAh

(साभार- न्यूज18)