view all

सैमसंग लाएगा फ्लिप स्मार्टफोन, एस-8 से तीन गुना होगी कीमत

डब्ल्यू 2017 का लुक पुराने फ्लिप फोन जैसा जरूर है, मगर इस वर्जन में आजकल के स्मार्टफोन की तरह सारे फीचर्स मौजूद हैं

FP Staff

2000 के दशक में मशहूर फ्लिप फोन जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में वापसी कर सकते हैं. चर्चा है कि सैमसंग जल्द ही डब्ल्यू 2017 फोल्डिंग स्मार्टफोन पेश कर सकता है.

शुरुआत में इसे साउथ कोरिया में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दी जा रही है. सैमसंग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.


बता दें कि देखने में डब्ल्यू 2017 का लुक पुराने फ्लिप फोन जैसा जरूर है, मगर इस वर्जन में आजकल के स्मार्टफोन की तरह सारे फीचर्स मौजूद हैं.

क्या है इसमें खास फीचर्स?

ये फोन एंड्रॉएड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर (सैमसंग एस-7 में भी यही दिया गया है) दिया गया है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में 4.2 इंच की दो एमोल्ड स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल्स है.

कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. ये एक डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट फोन है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग, सैमसंग पे और फिंगरप्रिट स्कैनर जैसे फीचर भी मौजूद है.

चाइना में इसकी कीमत 20,000 युआन (लगभग 1,85,000 रु. ) बताई जा रही है.

न्यूज़ 18 साभार