view all

सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया स्मार्टरन का SRT फोन, कीमत 13999 रुपए

स्मार्टरन क एक्सक्लूसिव सचिन तेंदुलकर ब्रांडेड स्मार्टफोन लॉन्च

FP Staff

सचिन तेंदुलकर ने स्मार्टरन का एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन SRT लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है.

फोन में क्या-क्या


स्मार्टरन के इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है. इसमें क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और यह 4GB रैम के साथ है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 64जीबी है.

SRTPhone के पिछले हिस्से पर सचिन का सिग्नेचर होगा. हालांकि, तेंदुलकर इससे पहले भी दर्जनों ब्रांड्स के साथ जुड़े रहे हैं, लेकिन यह पहले ब्रांड होगा, जिसपर उनके सिग्नेचर होंगे. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जाएगी.

दो प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है स्मार्टरन

स्मार्टरन इंडिया अब तक दो प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है, स्मार्टरन टी.फोन और स्मार्टरन टी.बुक लैपटॉप-टैबलेट हाइब्रिड. इसका पहला प्रोडक्ट स्मार्टरन टी.बुक हाइब्रिड कम्प्यूटिंग डिवाइस था, जिसे पिछले साल मार्च में 39,999 रु. में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन 22,999 रु. में पिछले साल मई में लॉन्च किया था.

स्मार्टरन ने हाल ही में मोटोरोला के इंडिया एग्जीक्यूटिव रह चुके अमित बोनी को सेल्स और मार्केटिंग का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है. कंपनी ने मार्च में मोटोरोला मोबिलिटी के चेयरमैन और सीईओ रह चुके संजय झा को भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है.