view all

अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों ने किए भारत पर 4.36 लाख से ज्यादा साइबर हमले

एफ-सिक्योर कंपनी का कहना है कि उसने दुनियाभर में ऐसे 41 से ज्यादा ‘हनीपॉट्स’ लगाए हैं जो साइबर अपराधियों पर पैनी नजर रखते हैं

Bhasha

साल 2018 के शुरुआती 6 महीनों में देश में होने वाले साइबर हमले सबसे ज्यादा रूस, अमेरिका, चीन और नीदरलैंड जैसे देशों की ओर से किए गए. साइबर सुरक्षा कंपनी एफ-सिक्योर के मुताबिक जनवरी से जून 2018 तक इस तरह के करीब  4.36 लाख से ज्यादा मामले सामने आए.

वहीं इस समय में भारत की ओर से किए गए साइबर हमले झेलने वाले टॉप पांच देशों ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, ब्रिटेन, जापान और यूक्रेन हैं. इन देशों पर भारत से कुल 35,563 साइबर हमले किए गए.


एफ-सिक्योर की रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़े ‘हनीपॉट्स’ से जुटाए गए हैं. कंपनी का कहना है कि उसने दुनियाभर में ऐसे 41 से ज्यादा ‘हनीपॉट्स’ लगाए हैं जो साइबर अपराधियों पर पैनी नजर रखते हैं. साथ ही यह नए मालवेयर के नमूने और नई हैकिंग तकनीकों के आंकड़े भी जुटाते हैं.

‘हनीपॉट्स’ मूल रूप में प्रलोभन देने वाले सर्वर की तरह काम करते हैं. यह हमला करने वालों के लिए होते हैं. यह वास्तविक कंपनियों के सर्वर की तरह दिखते हैं जो आमतौर पर कमजोर होते हैं.

एफ-सिक्योर के मुताबिक ‘हनीपॉट्स’ से हमले के तरीकों को करीब से जानने में मदद मिलती है. साथ ही हमलावरों ने सबसे ज्यादा किस को लक्ष्य बनाया,सोर्स क्या रहा, कितनी बार हमला किया और इसके तरीके, तकनीक और प्रक्रिया क्या रही, यह सब जानने में भी मदद मिलती है.

रूस से किए गए सबसे ज्यादा हमले

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सबसे ज्यादा साइबर हमले करने वाले पांच प्रमुख देशों में रूस टॉप पर रहा. रूस से भारत में 2,55,589 साइबर हमले, अमेरिका से 1,03,458 हमले, चीन से 42,544 हमले, नीदरलैंड से 19,169 हमले और जर्मनी से 15,330 हमले यानी कुल 4,36,090 साइबर हमले हुए.

वहीं भारत से ऑस्ट्रिया में 12,540 साइबर हमले, नीदरलैंड में 9,267 हमले, ब्रिटेन में 6,347 हमले, जापान में 4,701 हमले और यूक्रेन में 3,708 हमले किए गए.