view all

एलजी स्मार्टफोन ने दिया ग्राहकों को 13,000 रुपए का डिस्काउंट

कंपनी ने अपनी 20वीं सालगिरह पर यह ऑफर पेश किया है

FP Staff

एलजी के लेटेस्ट स्मार्टफोन जी 6 पर 13,000 रुपए का डिस्काउंट है. कंपनी ने अपनी 20वीं सालगिरह पर यह ऑफर पेश किया है. यह स्मार्टफोन 55,000 रुपए में लॉन्च किया गया था. डिस्काउंट के बाद यह 41,499 में अमेजन पर बिक रहा है.

कंपनी ने ट्वीट करके लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट के बारे में बताया. एलजी का दावा है कि यह डॉल्बी विजन सपोर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन है.


क्या हैं फोन के फीचर्स?

बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में एलजी जी 6 लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन में 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ फुलविजन डिस्प्ले और 5.7 इंच क्यूएचडी+ (1440x2880 पिक्सल्स) स्क्रीन है. फोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है.

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 821 एसओसी और 4 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम है. एलजी ने इसे 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है. वाइड एंगल शॉट्स के लिए 125 डिग्री लेंस (एफ/2.4 ऐपर्चर) और रेगुलर शॉट्स के लिए 71 डिग्री लेंस दिया ओआईएस 2.0 (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन) दिया गया है. जी 6 के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस (एफ/2.2 ऐपर्चर) और 100 डिग्री लेंस दिया गया है.

एलजी जी 6 में नॉन रिमूवेबल 3300 एमऐएच बैटरी है. बता दें कि एलजी की पुरानी डिवाइस में रिमूवेबल बैटरी थी. फोन वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ वी 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं. यह ब्लैक, आइस प्लेटिनम और मिस्टिक व्हाइट कलर में अवेलेबल है.

साभार न्यूज़ 18