view all

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की दो नई क्लासिक, 350 और 500cc

रॉयल इनफील्ड की नई क्लासिक 350 और क्लासिक 500 में अपडेटेड स्विंगआर्म होगा

FP Staff

रॉयल इनफील्ड ने अपनी पॉपुलर Classic 350 और Classic 500 मोटरसाइकिल के दो नई कलर वेरिएंट लॉन्च किए हैं. जहां रॉयल इनफील्ड Classic 350 को नए गनमेटल ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. वहीं, ज्यादा पावरफुल Classic 500 को ऑल न्यू स्टेल्थ ब्लैक शेड में पेश किया गया है.

18 सितंबर से शुरू होगी बुकिंग


दोनों बाइक्स में रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. Classic 350 और Classic 500 के लिए 18 सितंबर 2017 से बुकिंग शुरू होगी. Classic 350 और Classic 500 की ऑन रोड कीमत (चेन्नई में) क्रमशः 1.59 लाख रुपये और 2.05 लाख रुपए है.

अपडेटेड स्विंगआर्म से लैस होंगी नई बाइक्स

रॉयल इनफील्ड की नई क्लासिक 350 और क्लासिक 500 में अपडेटेड स्विंगआर्म होगा, जिसे मौजूदा थंडरबर्ड सीरीज से लिया गया है. इसके अलावा, बाकी के फीचर्स में बदलाव नहीं किया गया है. इन बाइक्स में आपको स्पिल्ट सीट, ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन (AHO) फंक्शन और BS-IV मानकों का पालन करने वाला इंजन होगा.

कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है Classic 350

Classic 350 में 346cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन होगा, जो कि 19.8bhp पावर और 28Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है. वहीं, ज्यादा पावरफुल क्लासिक 500 में 499cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है, जो कि 27.2bhp पावर और 41.3Nm का पीक टार्क देता है.

इस बाइक में भी 5 स्पीड गियरबॉक्स है. कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में रॉयल इनफील्ड Classic 350 बेस्ट सेलिंग बाइक है. इस साल की शुरुआत में रॉयल इनफील्ड ने Classic 350 का Redditch edition लॉन्च किया था.

(साभार: न्यूज़18)