view all

PHOTOS: ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत 84 करोड़ रुपए

रॉल्स रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार स्वेपटेल बनाई है

FP Staff

रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) ने दुनिया की सबसे महंगी कार ‘स्वेपटेल’ (SWEPTAIL) बनाई है. इस कार की कीमत 84 करोड़ रुपए रखी गई है. हालांकि इस मॉडल को खास डिमांड पर तैयार किया गया है और इसकी सिर्फ एक ही यूनिट बनाई गई है.


मॉडल को विंटेज लुक दिया गया है. कार का फ्रेम रॉल्स रॉयस फैंटम VII (Rolls Royce Phantom VII ) के डिजाइन पर बनाया गया है. कार की फ्रंट ग्रिल एल्युमीनियम से बनी हुई है. साथ ही इसमें मिरर और क्रोम फिनिशिंग दी गई है.

बताया जाता है कि एक ग्राहक को रॉल्स रॉयस की ओर दिए जा रहे कस्टमाइजेशन ऑप्शन से संतुष्ट नहीं था. उसकी डिमांड पर कंपनी ने यह खास कार तैयार की है.

Rolls-Royce Torpedo
Photo: James Lipman / jameslipman.com

इंटीरियर की बात करें तो इसको क्‍लासिक और कंट्रास्ट लुक देने कि लिए इंटीरियर में मैकेस्सार इबोनी वुड (Macassar Ebony wood) और ओपेन पाल्डो वुड(open-pore wood) का इस्तेमाल किया गया है. इसकी सीटों, आर्म रेस्ट और डैशबोर्ड में मोकैजिन और डार्क स्पाइस (Moccasin and Dark Spice) लेदर लगाया गया है.