view all

रिलायंस जियो प्राइम ऑफर, मेंबरशिप, रजिस्ट्रेशन, प्लान और टैरिफ: हर सवाल का जवाब

रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप का रजिस्ट्रेशन बुधवार 1 मार्च 2017 से शुरू है.

FP Staff

रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च 2017 से शुरू है. रिलायंस जियो के मौजूदा या नए ग्राहक 31 मार्च 2017 तक 99 रुपए देकर इससे जुड़ सकते हैं. यह मेंबरशिप फीस 1 साल के लिए होगी.

क्या हैं नए प्लान


प्राइम मेंबरशिप की घोषणा के साथ रिलायंस जियो ने केवल 303 रुपये प्रतिमाह का एक ही प्लान पेश किया था. जियो ने नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए भी प्लान घोषित किया है.

प्राइम मेंबरशिप प्लान

99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती. इसमें रिलायंस जियो का 'हैप्पी न्यू इयर' ऑफर अगले एक साल तक 303 रुपए प्रतिमाह पर मिलता रहेगा. हैप्पी न्यू इयर ऑफर में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा है. हालांकि इसमें से 28 जीबी डाटा ही 4जी स्पीड पर मिलेगा. हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा की लिमिट रखी गई है.

नॉन-प्राइम मेंबर प्लान

जियो ने नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए भी 303 रुपए का प्लान पेश किया है. इसमें 2.5 जीबी का 4जी डाटा मिलेगा. इसमें भी अनलिनमिडेट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.

इसके अलावा कई छोटी वैलिडिटी के प्लान भी लॉन्च किए गए हैं:

19 रुपए का प्लान: यह एक दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 200 एमबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 100 एमबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे.

49 रुपए का प्लान: यह 3 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 600 एमबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 300 एमबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे.

96 रुपए का प्लान: यह 7 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 7 जीबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 0.6 जीबी डाटा मिलेगा. हालांकि प्राइम मेंबर्स एक दिन में 1 जीबी से अधिक डाटा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे.

149 रुपए का प्लान: यह 28 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 2 जीबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 1 जीबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल अनलिमिटेड होंगे जबकि एसएमएस 100 ही हो सकेंगे.

इसके अलावा 499, 999, 1999, 4999 और 9999 रुपए के प्लान भी लाए गए हैं.

रिलायंस जियो के डाटा प्लान

प्लान (रु)जियो प्राइम प्रीपेडजियो प्राइम पोस्टपेडनॉन-प्राइम प्रीपेडनॉन-प्राइम पोस्टपेडलिमिट
19200एमबीअनुपलब्ध100एमबीअनुपलब्धनहीं
49600एमबीअनुपलब्ध300एमबीअनुपलब्धनहीं
967जीबीअनुपलब्ध600MBअनुपलब्ध1जीबी डेली (प्राइम)
1492जीबीअनुपलब्ध1जीबीअनुपलब्धनहीं
30328जीबी30जीबी2.5जीबी2.5जीबी1जीबी डेली (प्राइम)
49956जीबी60जीबी5जीबी5जीबी2जीबी डेली (प्राइम)
99960जीबी60जीबी12.5जीबी12.5जीबीनहीं
1,999125जीबीअनुपलब्ध30जीबीअनुपलब्धनहीं
4,999350जीबीअनुपलब्ध100जीबीअनुपलब्धनहीं
9,999750जीबीअनुपलब्ध200जीबीअनुपलब्धनहीं

रिलायंस जियो ने पिछले सप्ताह जियो प्राइम मेंबरशिप सबस्क्रिप्शन प्लान (Jio Prime Subscription Plan) पेश किया था. फिलहाल जियो के 10 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं.

कैसे बने जियो प्राइम मेंबर

1 मार्च से 31 मार्च के बीच अपने माइजियो (MyJio) ऐप या जियोडॉटकॉम (jio.com) पर जाकर प्राइम मेंबर बन सकते हैं.

इसके अलावा रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल स्टोर या किसी अन्य जियो पार्टनर स्टोर पर जाकर भी प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती है.

(डिसक्लोजर: फ़र्स्टपोस्ट हिंदी नेटवर्क 18 का हिस्सा है, जिसका स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास है)