view all

जियो vs एयरटेल vs वोडाफोन vs आइडिया vs बीएसएनएल: हर ऑफर पर नजर

बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने जियो को टक्कर देने के लिए ऑफर लॉन्च किए हैं

FP Tech

रिलायंस जियो प्राइम ऑफर पाने के लिए बस कुछ ही समय बचा है. 99 रुपए में लोग 31 मार्च प्राइम मेंबर बन सकते हैं.

रिलायंस ने प्राइम ऑफर के तहत 303 रुपए का मासिक ऑफर लॉन्च किया गया है. इसमें ग्राहकों को करीबन वही ऑफर मिल रहा है जो 'हैप्पी न्यू इयर' में मिल रहा था. लेकिन दूसरे मोबाइल ऑपरेटर भी इस लड़ाई में पीछे हटते नहीं दिख रहे. उन्होंने कई शानदार ऑफर लॉन्च किए हैं.


बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने जियो को टक्कर देने के लिए ऑफर लॉन्च किया है.

एयरटेल

एयरटेल ने 349 रुपए का ऑफर दिया है. इसमें हर दिन 1जीबी 4जी डाटा मिलता है. जबकि वॉइस कॉल अनलिमिटेड हैं. शर्त यह है कि 1 जीबी में से 500 एमबी डाटा दिन में इस्तेमाल हो सकता है और 500 एमबी रात (3 AM से 5 AM).

वोडफोन

वोडाफोन ने 346 रुपए का प्लान लॉन्च किया है. इसमें भी हर दिन 1जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है. हालांकि पहली बार इस पैक को इस्तेमाल कर रहे यूजर को दोगुना डाटा (56जीबी) और दोगुनी वैलिडिटी (56 दिन) मिलती है.

आइडिया

आइडिया 345 रुपए में 14GB डाटा दे रहा है. साथ ही इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग है. यानी 28 दिन की वैलिडिटी में ग्राहकों को 500 एमबी डाटा रोजाना मिलेगा. हालांकि नए ग्राहकों को 1 जीबी डाटा मिलेगा. आइडिया ने 147 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दिया है. इसके अलावा 4जी यूजर्स को अतिरिक्त 300 MB डेटा भी मिलेगा.

बीएसएनएल

बीएसएनएल ने उन ग्राहकों के लिए भी 28 दिन तक प्रतिदिन 1जीबी डेटा का ऑफर पेश किया है, जिन्होंने उसके इंटरनेट प्लान का कभी यूज नहीं किया है. इसके अलावा कंपनी ने 399 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 2जीबी डेटा और अपने नेटवर्क में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर भी पेश किया है.

ये रहे प्लान:

प्लानएयरटेल 345/349  वोडाफोन 346  आइडिया 345जियो प्राइम 303
वॉइस कॉल्सअनलिमिटेडअनलिमिटेडअनलिमिटेडअनलिमिटेड
डाटा28जीबी28जीबी (56जीबी पहले महीने)28जीबी28जीबी

(5 जीबी एक्स्ट्रा पहले महीने)

एफयूपी (लिमिट)1जीबी (500 एमबी दिन, 500 एमबी रात)1जीबी प्रतिदिन1जीबी नए ग्राहक (500एमबी पुराने)1GB प्रतिदिन
वैलिडिटी28 दिन28 दिन28 दिन28 दिन