view all

Reliance Jio LIVE: मुकेश अंबानी कर सकते हैं बड़ी घोषणा

रिलायंस के कर्मचारियों व शेयरहोल्डरों को संबोधित कर रहे हैं मुकेश अंबानी

FP Staff

रिलायंस जियो अब 31 मार्च तक मुफ्त हो गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी के कर्मचारियों और शेयरधारकों को संबोधन में इसकी घोषणा किया.

रिलायंस की इस 4जी सर्विस के बारे में बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर के बाद से जियो सिम के सभी नए यूजर्स को हैपी न्यू इयर ऑफर मिलेगा. इसमें 31 मार्च तक डाटा, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस सुविधाएं मुफ्त रहेंगी.


4 दिसंबर के पहले ग्राहकों के लिए वेलकम ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद उन्हें अपने आप हैपी न्यू ऑफर मिल जाएगा. 5 दिसंबर से जियो मनी वॉलेट भी हर जगह उपलब्ध होगा.

मुकेश अंबानी के भाषण की प्रमुख बातें:

- जियो भारत ही नहीं दुनिया की सबसे तेजी बढ़ने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी है.

- आपके फीडबैक के कारण जियो आज और बेहतर हो सका है.

- औसतन एक जियो ग्राहक औसत भारतीय ब्रॉडबैंड यूजर से अधिक डाटा इस्तेमाल करता है.

- जियो अब पूरी तरह से नंबर पोर्टैबिलिटी को सपोर्ट करता है.

- हम किसी भी भारतीय मोबाइल नेटवर्क से तेज डाटा सर्विस दे रहा है.

- 4 दिसंबर के बाद से जियो सिम के सभी नए यूजर्स को हैपी न्यू इयर ऑफर मिलेगा. इसमें 31 मार्च तक डाटा, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस सुविधाएं मुफ्त रहेंगी.

- 4 दिसंबर के पहले ग्राहकों के लिए वेलकम ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद उन्हें अपने आप हैपी न्यू ऑफर मिल जाएगा.

- प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 के नोट बंद कर बड़ा महत्वपूर्ण कदम उठाया है. हम इसका समर्थन करते हैं.

- रिलायंस जियो ने देशभर में 2 लाख से अधिक इकेवायसी आउटलेट शुरू किए हैं.