view all

Reliance Jio: मुकेश अंबानी के भाषण की 10 बड़ी बातें

जियो का वेलकम ऑफर 31 दिसंबर के बाद हैप्पी न्यू इयर ऑफर में बदल जाएगा.

FP Staff

रिलांयस जियो को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. सबसे जरूरी और बड़ी बातें ये रही..

1. रिलायंस जियो अब 31 मार्च 2017 तक पूरी तरह फ्री. जियो का वेलकम ऑफर 31 दिसंबर के बाद हैप्पी न्यू इयर ऑफर में बदल जाएगा. जो अगले तीन महीने तक पूरी तरह मुफ्त रहेगा


2. जियो भारत ही नहीं दुनिया की सबसे तेजी बढ़ने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी है. केवल 83 दिन में 5 करोड़ ग्राहक.

3. जियो अब पूरी तरह से नंबर पोर्टैबिलिटी को सपोर्ट करता है. किसी भी नेटवर्क से जियो में पोर्ट कर सकते हैं. आप अपने पुराने नंबर के साथ जियो की सेवाएं ले सकते हैं.

4. अब ग्राहक हर रोज कम से कम 1 GB डाटा इस्तेमाल कर रहे हैं. यह दूसरे नेटवर्क के मुकाबले 30 गुना ज्यादा है.

5. दूसरे टेलीकॉम नेटवर्कों ने पिछले तीन महीने में जियो से 900 करोड़ वॉयस कॉल्स ब्लॉक किए गए.

6. प्रधानमंत्री के नोटबैन के फैसले का स्वागत. 500 और 1000 के नोट बंद कर बड़ा महत्वपूर्ण कदम.

7. रिलायंस जियो ने देशभर में 2 लाख से अधिक इंक्वायरी आउटलेट शुरू किए हैं.

8. फ्री सिम होम डिलीवरी करने वाला पहला नेटवर्क.

9. आधार कार्ड के जरिए ई-केवायसी करके जियो ने 5 मिनट में सिम एक्टीवेट किया.

10. दूसरी टेलीकॉम कंपनियां कर रही हैं असहयोग. मुकाबला करने के बजाय नकारात्मक रवैये के कारण लाखों ग्राहक जियो की विश्वस्तरीय सेवा का लाभ उठाने से वंचित.

(डिस्क्लोज़र: फ़र्स्टपोस्ट हिंदी नेटवर्क 18 का हिस्सा है जिसका स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास है.)