view all

रिलायंस जियो देगा 500 रुपए में 100 जीबी डेटा: दिवाली पर आ सकता है जियोफाइबर

रिलायंस जियो अक्टूबर महीने में होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज जियो फाइबर लॉन्च कर सकती है

FP Staff

मोबाइल पर डाटा के बाद अब ब्रॉडबैंड डेटा में भी रिलायंस जियो (Reliance Jio) तहलका कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो अक्टूबर महीने में दिवाली के आसपास अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज- जियो फाइबर का कमर्शियल लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि 100 जीबी डेटा के साथ जियो का बेस प्राइस 500 रुपए होगा.

जियो की एंट्री से पहले ही असर दिखने लगा है. भारती एयरटेल ने नए ब्रॉडबैंड प्लान पर 1000 जीबी तक का बोनस डाटा देने की घोषणा की है. एयरटेल का नया ब्रॉडबैंड प्लान 899 रुपए से शुरू होता है. अगर खबर सही है तो फिलहाल अन्य टेलीकॉम कंपनियां जो ऑफर दे रही है, उसके मुकाबले जिया का ये प्लान आधी कीमत पर होगा, जबकि इसमें डेटा दोगुना होगा.


फिलहाल इस सर्विस का फ्री ट्रायल कुछ शहरों में चल रहा है. सितंबर या अक्टूबर में इसका लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने कुछ शहरों में जियोफाइबर होम ब्रॉडबैंड का प्रीव्यू ऑफर शुरु कर दिया है. एक ट्वीट के जवाब में @JioCare ने बताया था कि JioFiber के प्रीव्यू ऑफर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सुरत और बढ़ोदरा में शुरु किया जा चुके हैं.

इससे पहले की रिपोर्ट के मुताबिक जियोफाइबर के प्रीव्यू में 100Mbps की स्पीड मिलने की खबर है.

सरकारी कंपनी बीएसएनएल करीब 1 करोड़ यूजर्स के साथ होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में पहले नंबर पर है.