view all

28 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा Realme2, कीमत होगी सिर्फ 10,000 रुपए

फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर Realme 2 के प्रमोशन में एक पोस्टर लॉन्च किया था

FP Staff

भारत में जल्द ही Realme अपना दूसरा स्मार्टफोन Realme 2 लॉन्च करने वाली है. Realme 2 को मंगलवार 28 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा. जिसकी शुरुआती कीमत 10,000 रुपए होगी. कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो सकेगी.

Realme का कहना है कि यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्ट फोन होगा जो नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा. इसी के साथ फोन में वर्टिकली एलाइंड ड्यूल कैमरा भी होगा. स्मार्टफोन निर्माताओं के मुताबिक इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा.


सबसे खास बात इस स्मार्ट फोन की बैटरी है. जो कि 4,230 एमएएच की है. कंपनी के मुताबिक यह फोन रेड, ब्लैक और ब्लू वेरिएंट में उपलब्ध हो सकेगा. क्वालकॉम और Realme यह पहले ही कह चुके हैं कि Realme 2 स्नेपड्रैगन प्रॉसेसर के साथ आएगा. हालांकि कौन से ,स्नेपड्रैगन के साथ आएग इसका खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक Realme ने साफ किया है कि वह अब ओप्पो का हिस्सा नहीं है. मालूम हो कि Realme पहले ओप्पो का सब ब्रांड था. लेकिन अब उनके बीच कोई करार नहीं है. फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर Realme के प्रमोशन में एक पोस्टर लॉन्च किया था. Realme ने इसी साल मई में Realme 1 लॉन्च किया था. जिसने रेडमी नोट 5 को तगड़ी टक्कर दी थी.