view all

चीन ने बनाई सोलर रोड, चलते-चलते इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी चार्ज

इस रोड के जरिए एक साल में 1 करोड़ किलोवॉट बिजली पैदा की जा सकेगी, चीन सोलर रोड बनाने वाला दुनिया का दूसरा देश है

FP Staff

चीन लगातार अपनी टेक्नोलॉजी के जरिए दुनिया को हैरान कर रहा है. अभी हाल ही में चीन ने ऐसा ही एक और कारनामा किया है. चीन ने अपने पूर्वी प्रांत शानडोंग में एक सोलर रोड का निर्माण किया है. यह रोड इलेक्ट्रिक वाहनों को वायरलेस चार्जिंग सिस्टम द्वारा चलते-चलते ही चार्ज करेगा. इस रोड को बनाने में सोलर पैनल का इस्तेमाल किया है.

चीन की सीसीटीवी न्यूज के मुताबिक इस सोलर हाइवे में ट्रैंसलूसंट कॉन्क्रीट, सिलिकॉन पैनल्स और इंसुलेशन की लेयर्स हैं.


सर्दियों के मौसम में यह जमी हुई बर्फ को पिघलाने के लिए स्नो मेल्टिंग सिस्टम और सोलर स्ट्रीट लाइट्स को भी इलेक्ट्रिसिटी देगा.

इस रोड के जरिए एक साल में 1 करोड़ किलोवॉट बिजली पैदा की जा सकेगी. चीन सोलर रोड बनाने वाला दुनिया का दूसरा देश है. इससे पहले फ्रांस ऐसे रोड का निर्माण कर चुका है. एक किलोमीटर के सोलर हाइवे पर 63,200 स्क्वॉयर फीट का इलाका कवर किया गया है.

चीन की टोंगजी यूनिवर्सिटी के ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट झैंग होंगचाओ ने बताया, यह हाइवे सामान्य हाइवे से 10 गुना ज्यादा प्रेशर झेल सकता है. लेकिन, इसकी लागत पर प्रति स्क्वॉयर मीटर 458 डॉलर यानी करीब 30 हजार रुपए है जो सामान्य हाइवे के निर्माण पर लगने वाली लागत से काफी ज्यादा है.