view all

जून में आने वाला है सबसे पावरफुल फोन

अपकमिंग प्रो वेरिएंट में 10,000 एमएएच बैटरी के अलावा 12V/2A फ्लैश चार्जर होगा, जो फोन को 3 घंटे में चार्ज कर देगा

FP Staff

चाइनीज कंपनी ओकीटेल जून में K10000 प्रो लॉन्च कर सकती है. यह कंपनी 2015 में तब चर्चा में आई थी, जब इसने 10,000 एमएएच का स्मार्टफोन लॉन्च किया था.

अपकमिंग प्रो वेरिएंट में 10,000 एमएएच बैटरी के अलावा 12V/2A फ्लैश चार्जर होगा, जो फोन को 3 घंटे में चार्ज कर देगा.


क्या है खास फीचर्स?

K10000 प्रो में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच की स्क्रीन (1080x1920) होगी. बता दें कि पिछले मॉडल में 720पी डिस्प्ले था, जिसपर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन नहीं था.

इसके अलावा प्रोसेसर को भी अपग्रेड किया गया है. प्रो में 1.5GHz मीडियाटेक एमटी 6750T ओकटा-कोर एसओसी प्रोसेसर और 3जीबी रैम है. इंटरनल स्टोरेज भी 32GB कर दी गई है, जबकि फोन का वजन घटाकर 27.5 ग्राम किया गया है. बता दें कि ओकीटेल K10000 का वजन 292.5 ग्राम था.

'टू बी द किंग'

पिछले साल अक्टूबर में ओकीटेल द्वारा एक और डिवाइस K10000S लॉन्च करने की अफवाह थी. कहा जा रहा था कि इसमें ज्यादा फास्ट प्रोसेसर होगा और इसका डिजाइन भी स्लिम होगा. K10000S को मीडियाटेक हेलियो से मीडियाटेक एमटी 6735 एसओसी में अपग्रेड किए जाने की भी चर्चा थी.

ओकीटेल K10000 प्रो जून में लॉन्च हो सकता है और इसकी टीजर इमेज 'टू बी द किंग' पंचलाइन के साथ शेयर की गई है. तस्वीर में दिख रहा है कि फोन की बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है.