view all

भारत में लॉन्च हुआ OPPO F9 Pro, जानिए फीचर्स और प्राइस

ये फोन फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के अलावा और भी कई खासियतें रखता है

FP Staff

लंबे इंतजार और बहुत सारे प्रचार के बाद आखिरकार ओप्पो एफ9 प्रो आज यानी 21 अगस्त को भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी सुपर VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी है.

कंपनी का ये दूसरा मॉडल है जो इस टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है. इसके पहले कंपनी Oppo Find X Lamborghini edition लॉन्च कर चुकी है.


लेकिन बात ओप्पो एफ9 की. ये फोन इस फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के अलावा और भी कई खासियतें रखता है. इस फोन की चर्चा इसके वॉटरड्रॉप स्क्रीन और बैक के ग्रेडिएंट कलर स्कीम की वजह से भी हो रही है.

क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन?

- ओप्पो ने पहले ही ये बता दिया था कि एफ9 प्रो में डुअल रियर कैमरे हैं, जो एलईडी फ्लैश के साथ हॉरिजेंटली अलाइंड हैं.

- फोन की स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9  है. स्क्रीन और बॉडी का रेशियो 90.8 परसेंट है. इसमें वॉटरड्रॉप स्क्रीन डिजाइन है.

- इस फोन का नॉच छोटा होगा और इसमें एक इयरपीस, कैमरा सेंसर और लाइट सेंसर होगा. साथ ही इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी होगा.

- इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.3 इंच फुल HD+ (2280 x 1080 pixel) है.

- इसमें 12nm मीडिया टेक हीलियो P60 प्रोसेसर ARM Mali-G2 MP3 GPU  होगा.

- अगर कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 16MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है. AI फीचर्स के साथ लैस है फ्रंट का 25MP का कैमरा.

- इसकी बैटरी 3,500mAh की है.

- ये तीन ग्रेडिएंट कलर में उपलब्ध होगा- सनराइज रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल.

- फोन में 6GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है. इस फोन में 256GB तक का microSD कार्ड यूज कर सकते हैं.

कितनी होगी कीमत?

भारत में इसकी कीमत 23,990 से शुरू होगी.