view all

ओप्पो एफ3 के इस लिमिटेड एडिशन की 21 अगस्त से शुरू होगी बिक्री

इस लिमिटेड एडीशन को दीपिका पादुकोण एडिशन का नाम दिया गया है

FP Staff

ओप्पो ने अपने पॉपुलर सेल्फी स्मार्टफोन F3 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इस लिमिटेड एडीशन को दीपिका पादुकोण एडिशन का नाम दिया गया है. कहा जा रहा है कि इस नए एडिशन का मकसद स्मार्टफोन को भारत में और भी पॉपुलर बनाने के लिए किया गया है.

रोज़ गोल्ड और ब्लैक लिमिटेड एडिशन के बाद यह कंपनी का एक और खास एडिशन ओप्पो F3 के लिस्ट में शमिल हो गया है. ओप्पो F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन की कीमत में 19,990 रुपए है. कंपनी ने बताया कि इसकी सेल 21 अगस्त को शुरू होगी, जिसे कंज्यूमर्स फ्लिप्कार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.


Oppp F3 के फीचर्स

इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल्स है. इसमें गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है. इस फोन में 1.5GHz मीडियाटेक MT6750T6 ऑक्टा कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्राएड 6.0 मार्शमेलो OS पर काम करता है.

4GB वाले इस फोन में डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है. इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल 1.3 इंच सेंसर और डबल व्यू वाइड एंगल कैमरा है जो कि 8 मेगापिक्सल सेंसर का है. इसमें सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ़्लैश और पाम शटर जैसे फीचर्स भी मौजूद है.