view all

Opera Reborn: अब सीधे इस्तेमाल कर सकेंगे वाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर

ओपेरा ने अपने डेस्कटॉप ब्राउजर में अपडेट किया है

FP Tech

डेस्कटॉप ब्राउजर की बात हो तो क्रोम और मोजिला के सामने फिलहाल ओपेरा ब्राउजर भले ही कम लोगों की पसंद है लेकिन अब लगता है कि इस ब्राउसर ने इनसे टक्कर के लिए कमर कस ली है.

ओपेरा ने अपने डेस्कटॉप ब्राउजर में अपडेट किया है. इस अपडेट में कई दिलचस्प फीचर्स हैं. अब इस आप ओपेरा में कई तरह के मैसेजिंग और सोशल प्लेटफॉर्म सीधे एक्सेस कर सकते हैं.


ओपेरा ने अपने ब्राउजर में एक मेसेजिंग साइडबार जोड़ा है. इस साइजबार के जरिए लोग सीधे अपने वाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर और टेलिग्राफ अकाउंट कर पहुंच सकेंगे. इस तरह आप ब्राउजिंग करते हुए सीधे चैटिंग या मैसेजिंग कर सकेंगे.

आप इस टैब को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. शॉर्टकट बना सकते हैं ताकि आसानी से पसंदीदा सर्विस को एक्सेस किया जा सके.

इस अपडेट के बाद अब ओपेरा ब्राउजर में यूज किए गए चैट्स के दौरान किसी फोटो को सीधे ड्रैग कर भेज सकते हैं. नए आइकन, एनिमेशन, कलर

ओपेरा ने इस साइडबार के अलावा अपने यूजर इंटरफेस में भी बड़े बदलाव किए हैं. इस नए डिजाइन में एनिमेटेड आइकन, रंगबिरंगे थीम और एक डार्क मोड भी दिया गया है. सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए इसमें फीचर्स ऐड किए गए हैं.

ओपेरा ने इस बदलाव को Reborn का नाम दिया है.