view all

OnePlus 6T लॉन्च: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सहित कई खूबियां, जानें कीमत

भारत में OnePlus 6T की लॉन्चिंग इवेंट 30 अक्टूबर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स के केडीजेडब्ल्यू स्टेडियम में रात 8.30 बजे से शुरू होगी

FP Staff

न्यूयॉर्क के एक समारोह में वनप्लस 6T लॉन्च हो गया है. यह चीन की कंपनी की फ्लैगशिप ब्रांड है. पिछले दो साल में कंपनी ने पहले वनप्लस 3T और वनप्लस 5T लॉन्च किया था. भारत में OnePlus 6T की लॉन्चिंग इवेंट 30 अक्टूबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के KDJWU स्टेडियम में रात 8.30 बजे से शुरू होगी.

क्या हैं वनप्लस 6T के फीचर


वनप्लस 6 के मुकाबले इसमें कई चीजें नई हैं. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, बड़ी बैटरी, बड़ा डिस्प्ले, छोटा नॉच और कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी की सुविधा है. इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई आउट-ऑफ-द बॉक्स पर चलता है.

OnePlus का दावा है कि OnePlus 6T में दुनिया का सबसे तेज इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन के रियर में डुअल कैमरा है. इसका रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का है.

नए वनप्लस 6T से हेडफोन जैक को खत्म कर दिया गया है. ऐसे में यूजर्स को एब USB टाइप-C पोर्ट या ब्लूटूथ के जरिए ऑडियो पेयरिंग करना होगा. वनप्लस 6 की तरह ही वनप्लस 6T में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. इसके डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का दावा है कि 0.34 सेकेंट में स्मार्टफोन अनलॉक हो जाएगा.

क्या होगी कीमत?

OnePlus 6T के बेस मॉडल की कीमत 549 डॉलर यानी 41,175 रुपए है. इसमें 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज होगा. वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 579 डॉलर (43,425 रुपए) होगी. 8GB रैम और 256GB वाले वैरिएंट की कीमत 629 डॉलर यानी 47,175 रुपए होगी.

अमेरिका में इस फोन की बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी. वहीं, यूरोप में इसकी सेल 9 नवंबर से चालू होगी. T-Mobile के यूजर्स को डिवाइसेज के एक्सचेंज पर 300 डॉलर तक की छूट मिलेगी. OnePlus के Type C Bullets ईयरफोन की कीमत 19.95 डॉलर (1496 रुपए) होगी. वायरलेस बुलेट की कीमत 69 डॉलर (5175 रुपए) होगी.