view all

OnePlus 6T का McLaren: आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन

OnePlus 6T का McLaren एडीशन को बाकी फोनों से अलग बनाता है इस फोन की RAM जो कि 10GB की है

FP Staff

OnePlus 6T का McLaren एडीशन 12 दिसंबर यानी आज भारत में लॉन्च होने वाला है. इस फोन का लॉन्च ईवेंट मुंबई में शाम 6 बजे से शुरू होगा. हालांकि, इस फोन का ग्लोबल लॉन्च मंगलवार को ही हो गया था. OnePlus 6T का McLaren एडीशन को बाकी फोनों से अलग बनाती है इस फोन की RAM जो कि 10GB की है.

यह फोन OnePlus की नई चार्जिंग टैक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसका नाम है Wrap Charge 30. साथ ही इस फोन के रीयर पैनल के किनारों पर McLaren का सिगनेचर पपाया ऑरेंज कलर है, जो कि नीचे से शुरू होकर ऊपर जाते-जाते फेड हो जाता है. इसी के साथ फोन का बैक पैनल McLaren के बेहद मजबूत कार्बन फाईबर से बना हुआ. यह कार्बन फाईबर 1981 से McLaren की हर गाड़ी में लगाया जाता है.


क्या हो सकती है भारत में OnePlus 6T McLaren एडीशन की कीमत ?

OnePlus 6T के McLaren एडीशन की UK में कीमत OnePlus 6T के टॉप वेरिएंट से ज्यादा बताई गई है. UK में OnePlus 6T के 8GB/256GB Midnight Black वेरिएंट की किमत 579 पाऊंड (करीब 52,500 रुपए) है. वहीं OnePlus 6T के McLaren एडीशन की कीमत 649 पाऊंड (करीब 58,800 रुपए) बताई गई है. फिलहाल, फोन के 8GB/256GB वेरिएंट की भारत में कीमत 45,999 रुपए है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि OnePlus 6T के McLaren एडीशन की भारत में कीमत 50,000 रुपए हो सकती है.

यह हैं फोन के स्पेसिफिकेशन

- इस फोन की 6.41 इंच की AMOLED सक्रीन है. फोन का डिसप्ले पैनल sRGB और DCI-P3 कलर को सपोर्ट करता है और साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है.

- फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर 10GB की LPDDR4X RAM के साथ दिया है.

- फोन के कैमरा भी उतना ही अच्छा है जितना की फोन. फोन में डूअल कैमरा दिया गया है- 16MP का f/1.7 अपर्चर वाला Sony IMX519 प्राइमपरी कैमरा और 20MP का f/1.7 अपर्चर वाला Sony IMX376K सैकेंडरी कैमरा. इस फोन का रियर कैमरा 60 fps पर 4K में शूटिंग करता है. इस कैमरा से आप सूपर स्लो मोशन में भी वीडियो शूट कर सकते है- 1080p पर 240fps और 720p पर 480fps.

- फोन को अनलॉक करने के लिए स्क्रीन में ही फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो कि फोन के 0.34 सैकेंड में ही फोन को अनलॉक कर देता है. इसके साथ कंपनी ने फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है, जो फोन को 0.4 सैकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है.

- OnePlus 6T McLaren एडीशन में आपको 3700 mAh की बैटरी मिलेगी जिसके लिए हमने बताया कि कंपनी ने Wrap Charge 30 चार्जिंग टैक्नोलॉजी दी है. कहा जा रहा है कि इसके इस्तेमाल से आप 20 मिनट फोन को चार्ज कर पूरे दिन चला सकते हैं.