view all

किस-किस मॉडल पर भारी पड़ेगा वन प्लस 5t लावा

वनप्लस 5t लावा की कीमत के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

FP Staff

वनप्लस 5t का एक नया वेरिएंट लॉन्च होने जा रहा है. इस बार ये लावा रेड अवतार में पेश किया जाएगा. ये फोन लिमिटेड एडिशन होगा जिसे 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. अब तक इसके कई टीजर सामने आ चुके हैं जिनमें इसके बैकग्राउंड को रेड कलर में दिखाया गया है.

वनप्लस 5t लावा इस बार 8 जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा. हालांकि इसकी कीमत के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

इसके अलावा वनप्लस 5t का एक और मॉडल सैंडसेटोन व्हाईट लॉन्च होगा. इसकी कीमत लगभग 35,400 रुपए हो सकती है. हालांकि ये मॉडल इंडिय में कब लॉन्च होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

वनप्लस 5T कंपनी के अब तक के सभी फोन में खास है. इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले है. साथ ही इसमें 1080 x 2160 pixels स्क्रीन रेजोल्यूशन होगा. इसमें 80.5 फीसदी स्‍क्रीन टू बॉडी रेश्‍यो होगा. फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के पीछे शिफ्ट कर दिया गया है. अब तक वनप्लस के ज्यादातर फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर आगे हुआ करता था.