view all

वनप्लस 3टी 128 जीबी वेरिएंट, बेहतर फीचर्स के साथ भारत में लांच

वनप्लस 3टी में 2.35 गीगाहर्ट्ज वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 और 6 जीबी रैम है

FP Tech

भारत में 30,000 रुपए के आसपास की कीमत में मिलेना वाला वनप्लस 3 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन में से है. कंपनी ने पिछले महीने इसका नया वर्जन वनप्लस 3टी लांच किया था. इस महीने से कंपनी ने इसे भारत में भी लांच कर दिया है.

वनप्लस 3टी में 2.35 गीगाहर्ट्ज वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 और 6 जीबी रैम के साथ एड्रीनो 530 है. पहले वनप्लस 3 में 3000 एमएएच की बैटरी थी. अब इस बढ़ाकर 3400 एमएएच कर दिया गया है.


नए वर्जन में फ्रंट कैमरे को और बेहतर बनाया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल वाला सैमसंग 3पी8एसपी कैमरा सेंसर लगा है. पिछले वनप्लस 3 में 8 मेगापिक्सल कैमरा था.

3टी को 64 जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ-साथ 128 जीबी क्षमता के साथ दो वेरिएंट में लांच किया गया है. कैमरे को स्क्रैच और टूट-फूट से बचाने के लिए इसकी सुरक्षा का अतिरिक्त ध्यान रखा गया है. वनप्लस 3टी कैमरे में सैफायर क्रिस्टल ग्लास कवर लगाया गया है.

नए फोन के बाकि खासियत पुराने वनप्लस 3 जैसी हैं. इसमें गोरिल्ला ग्लास 4 के साथ 5.5 फुल एचडी ऑप्टिक मोल्डेड एलईडी डिस्प्ले है. डैश चार्जिंग, 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और सामने फिंगरप्रिंट स्कैनर भी वनप्लस 3 जैसी ही हैं.

नेटवर्क कनेक्शन के लिए नए फोन में 4जी एलटीई, वाइ-फाइ, डीएलएनए, ब्लूटूथ वी4.2 एनएफसी और जीपीएस की सुविधा है.

फोन फिलहाल एंड्रायड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा लेकिन इसे जल्दी ही एंड्रायड 7.0 नॉगट से अपडेट कर दिया जाएगा. यह अपडेट वनप्लस 3 पर भी इसी महीने मिलेगा.

वनप्लस 3टी दो रंगों में मिलेगा ‘गनमेटल’ और ‘सॉफ्ट गोल्ड’. भारत के ग्राहक 14 दिसंबर से इसे एमेजन पर खरीद सकेंगे. 64 जीबी स्टोरेड वाला फोन 29,999 और 128 जीबी वर्जन 34,999 रुपए में मिलेगा.