view all

26 सितंबर को भारत आ रहा है Nokia 8, जानें कीमत और फीचर्स

नोकिया 8 में 5.3-इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिला ग्लास 5 दिया गया है.

FP Tech

भारत में 26 सितंबर को नोकिया 8 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. HMD ने पिछले महीने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. कंपनी ने नोकिया 8 की लॉन्चिंग को लेकर मीडिया इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है. नोकिया 8 में 5.3-इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिला ग्लास 5 दिया गया है.

नोकिया 8 स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करेगा. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसके स्टोरेज को 356GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.


कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो इसमें मोनोक्रोम लेंस और RGB के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. और इसके फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 3090mAh की बैटरी दी गई है. नोकिया 8 का क्लीन यूआई (यूजर इंटरफेस) काफी अच्छा है. नोकिया 8 स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉएड वर्जन 7.1.1 नूगा पर काम करेगा. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन मेें USB 3.1 टाइप-C के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.

फोन की कीमत भारत में 45,000 के आसपास हो सकती है.