view all

गूगल न्यूज ने बदला रूप: नए डिजाइन में दिखेंगी खबरें

गूगल ने अपने नए डिजाइन में मोबाइल ऐप और सर्च इंजन डिजाइन से कुछ चीजें ली हैं

FP Staff

गूगल ने अपने 14 साल पुराने न्यूज रीडर में बदलाव किए हैं. गूगल न्यूज के होम पेज पर अब तीन नए सेक्शन दिख रहे हैं : टॉप हेडलाइन लिस्ट, लोकल लिस्ट और पर्सनलाइज 'फोर यू' सेक्शन.

गूगल ने अपने नए डिजाइन में मोबाइल ऐप और सर्च इंजन डिजाइन के कुछ एलिमेंट लिए हैं. इसके अलावा न्यूज रीडर को कार्ड-बेस्ड इंटरफेस दिया गया है. अब हर स्टोरी के नीचे दूसरे सोर्स की स्टोरी भी दिखाई देगी. इस तरह एक ही स्टोरी के नीचे उसकी पूरी कवरेज दिखेगी. आर्टिकल लिंक के नीचे उसका सोर्स और पब्लिश/अपडेशन टाइम भी साफ दिख रहा है. रीडिजाइन के तहत, कंपनी गूगल न्यूज के डेस्कटॉप वर्जन में फैक्ट-चेकिंग बार भी जोड़ेगी.


गूगल न्यूज के प्रोडक्ट मैनेजर आनंद पाका ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'हर दिन लाखों यूजर्स दुनियाभर की खबरें जानने के लिए गूगल न्यूज पर आते हैं. यहां उन्हें पॉलिटिकल, लोकल से लेकर डेली न्यूज मिलती है. न्यूज के आसान नेविगेशन और एक्सेस के लिए हमने डेस्कटॉप वेबसाइट को रीडिजाइन किया है. अब यूजर्स का न्यूज पर ज्यादा कंट्रोल रहेगा.'