view all

न्यूयॉर्क टाइम्स का ट्विटर हैक, डाली अमेरिका पर मिसाइल हमले की खबर

हैक की जिम्मेदारी हैकर समूह ऑवरमाइन ने ली है.

IANS

हैकरों ने समाचार-पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) के एक ट्विटर अकाउंट @nytimes को हैक कर लिया और इस तरह की झूठी खबरें पोस्ट कीं कि रूस, अमेरिका पर मिसाइल से हमले करने वाला है.

समाचार पत्र ने कहा है कि वह पूरे मामले की जांच कर रहा है. हैकरों ने रविवार को एनवाईटी का एक वीडियो ट्विटर अकांउट हैक कर लिया और सुबह करीब 9.40 बजे किए गए ट्वीट से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के लीक हुए बयान का हवाला देते हुए अमेरिका पर हमले की झूठी खबर फैलाने की कोशिश की.


हालांकि, चेतावनी देने वाले इस ट्वीट को जल्द ही हटा लिया गया.

इस ट्वीट की जिम्मेदारी हैकर समूह आवरमाइन (OurMine) ने ली है. इससे पहले यह समूह कई जानी-मानी हस्तियों के अकाउंट हैक करने की जिम्मेदारी ले चुका है.

आवरमाइन ने कहा कि जब उसे पता चला कि एनवाईटी के ट्विटर अकाउंट को किसी तीसरे पक्ष ने हैक कर लिया है, तो उसने अकाउंट को फिर से हैक कर लिया. हैक करने वाले तीसरे पक्ष द्वारा किए गए ट्वीट भी अंतत: हटा दिए गए.

न्यूयार्क टाइम्स ने पुष्टि की है कि हैकरों ने समाचार-पत्र द्वारा शेयर किए गए कई वीडियो हटा दिए हैं और अखबार स्थिति की जांच कर रहा है.