view all

अब मोबाइल की बैटरी फटने के दिन गए, आ गई नई तकनीक

रिसर्च के मुताबिक हीरे की मदद से लीथियम की बैट्री में आग लगने से बचाया जा सकता है

FP Staff

एक रिसर्च का कहना है कि हीरे के कणों के जरिए मोबाइल बैटरी में आग लगने से बचाया जा सकता है. जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस के मुताबिक, हीरे की मदद से लीथियम की बैट्री में आग लगने से बचाया जा सकता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि नैनो डायमंड इलेक्ट्रोकेमिकल की मात्रा को कम कर देता है. इससे लीथियम की बैट्री में शॉट सर्किट होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.

इलेक्ट्रोलाइट से नहीं फटेगी बैटरी


अमेरिका के ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी के प्रोफसर युरी गोगोत्सी का कहना है कि नई तकनीक बैटरी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी. रासायनिक घटनाओं से बचाने के लिए नई बैट्रियों में इलेक्ट्रोलाइट के जरिए सेक्योरिटी दी जाएगी. इससे मोबाइल बैट्रियों की वजह से होने वाली घटनाओं से निपटा जा सकेगा.

बढ़ेगी मोबाइल की स्टोरेज

रिसर्च का कहना है कि दो इलेक्ट्रोड्स के बीच आयन्स में इलेक्ट्रोकेमिकल प्रक्रिया होने लगती है. इससे इलेक्ट्रिकल करंट पैदा होता है, जिससे बैटरी को चार्ज किया जाता है. नैनो डायमंड इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन के जरिए डेंड्राइट फॉरमेशन को बिल्कुल कम कर देता है. इससे मोबाइल की स्टोरेज एनर्जी बढ़ जाती है.

(साभार: न्यूज़18)