view all

फेसबुक पर फर्जी मैसेज से दुनिया भर में यूजर्स हुए परेशान

एक मैसेज ने फैलाई अकाउंट क्लोनिंग की बात और यूजर्स को चूना लगाया

FP Staff

फेसबुक को हालही में एक नए स्कैम का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्कैम में लोगों को पता चला कि उनके अकाउंट का क्लोन बन चुका हैऔर दूसरों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है. जांच के बाद पता चला कि इस स्कैम में यूज़र्स के पास एक मैसेज आ रहा था, जो उन्हें बेवकूफ बनाते हुए यह सोचने पर मजबूर कर रहा था कि उनके अकाउंट का क्लोन बना है.

जो मैसेज फैला उसमे लिखा था “Hi…. I actually got another friend request from you yesterday…which I ignored so you may want to check your account…Hold your finger on the message until the forward button appears…then hit forward and all the people you want to forward too…. I had to do the people individually. Good Luck!”


यह मैसेज कहता है कि ' हाय.... दरसल कल भी मेरे पास तुम्हारी एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी...जिसे मैंने इग्नोर कर दिया, तो तुम्हें अपना अकाउंट चेक करना चाहिए... इस मैसेज पर ऊंगली लगाकर रखें जब तक फॉरवर्ड बटन न दिख जाए... फिर उन सभी को भेज दें जिन्हे आप भेजना चाहते हैं...मुझे एक-एक करके भेजना पड़ा है. गुड लक!'

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, कई लोग इस मैसेज को देख तुरंत ही मान गए कि उनका अकाउंट या तो हैक हो गया या उसका क्लोन बन चुका है. इसके बाद उन सभी लोगों ने अपने सभी दोस्तों को इस बात के बारे सूचित करते हुए पोस्ट डाले और कुछ ने मैसेज किए. हालांकि इस मैसेज के हिसाब से इस बारे में किसी को सूचित करने के लिए इसी मैसेज को फॉरवर्ड करना था.

लोगों को आश्वासन दिया गया कि उनके अकाउंट सुरक्षित है और ऐसा कुछ नहीं हुआ है. यू तो फेसबुक अकाउंट कि क्लोनिंग एक विषय रहा है, लेकिन ये वाली खबर सिर्फ एक अफवाह थी.