view all

मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, यहां देखें कीमत और फीचर्स

लेनोवो का मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा

FP Tech

लेनोवो के मोटोरोला ब्रांड का मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन बुधवार को लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इसके लिए नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया. यह स्मार्टफोन केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.

फोन की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है. यह बुधवार आधी रात से बिकना शुरू हो जाएगा. एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से इसकी खरीद पर 10 फीसदी छूट मिलेगी. इसके 1889 रुपए प्रति माह की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है.


लेनोवो बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन सामने लाई थी.

मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन में 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. फोन '2 जीबी, 3 जीबी या 4 जीबी' रैम वेरिएंट में आएगा. इंटरनल स्टोरेज के लिए 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा. यह स्मार्टफोन 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा.

मोटो जी5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का 'मोस्ट एडवांस्ड' रियर कैमरा है. इसमें डुअल ऑटोफोकस, 4के की वीडियो रिकॉर्डिंग, एफ/1.7 अपर्चर और डुअल-एलईडी फ्लैश जैसी खूबियां हैं. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

मोटो जी5 प्लस में 3000एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है. यह भी नहीं बताया गया है कि मोटो जी5 भारत में कब आएगा.