view all

मोटो G5 लॉन्च: जानिए नए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स

मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो G5 लॉन्च कर दिया है.

FP Tech

मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो G5 लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी भारत में अपना मोटो G5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया था. मोटो G5 प्लस से तुलना की जाए तो नए फोन में ज्यादा फर्क नहीं है. इसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई है.

मोटो G5 के फीचर्स की बात करें तो जहां इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, वहीं G5 प्लस में 5.3 इंच की डिस्प्ले है. स्मार्टफोन 1.4GHz ऑक्टा कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.


कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. मेटल बॉडी से डिजाइन किए गया ये स्मार्टफोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है. फोन में 2800 mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन एंड्राएड नूगा 7.0 OS पर काम करेगा.

मोटो G5 स्मार्टफ़ोन को MWC 2017 में पेश किया जा चुका है. स्मार्टफोन को अमेज़ॉन इंडिया से ही खरीदा जा सकेगा. साथ ही आपको बता दें कि 5 अप्रैल की आधी रात से मोटो G5 स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.