view all

दमदार 5000 mAH बैटरी के साथ लॉन्च होगा मोटो ई4 प्लस

मोटो ई4 प्लस की सेल बुधवार फ्लिपकार्ट पर 12 बजे से शुरू होगी.

FP Staff

मोटो ई4 प्लस बुधवार को भारत में लॉन्च होगा. ई-कॉमर्स साइट फ्लिकार्ट पर इसकी एक्सक्लूसिव सेल होगी. जून में यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था. कंपनी ने इसमें दमदार बैटरी दी है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर इस स्मार्टफोन की बैटरी दो दिन तक चलेगी.

बताया जा रहा है कि मोटो ई4 प्लस को भारत में उन्हीं फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिनके साथ अमेरिकी मार्केट में लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में...


बैटरी

मोटो ई4 प्लस में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

मोटो ई4 प्लस के फीचर्स

-मोटो ई4 प्लस में 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.

-इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर यूज हुआ है.

-मोटो ई4 प्लस को अमेरिकी मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया था.

-इस स्मार्टफोन को यूएस में 16जीबी और 32जीबी वेरिएंट में उतारा गया था.

-मोटो ई4 प्लस में 13-मेगापिक्सल का रियर व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

-मोटो ई4 स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एन, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस फीचर्स दिए जा सकते हैं.

लाइव स्ट्रीमिंग

कंपनी के यूट्यूब चैनल पर मोटो ई4 प्लस की लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

- यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर रन करेगा.

- भारत में यह स्मार्टफोन मीडिया टेक मीडिया टेक एमटीके 6737 एम एसओसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा.

- भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 11,600 रुपए हो सकती है.