view all

बगफ्री बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट दे रही 2.5 लाख डॉलर

माइक्रोसॉफ्ट ने बग ढूंढने का कार्यक्रम साल 2012 से ही शुरू किया था

IANS

सैन फ्रांसिसको. विंडोज 10 को सुरक्षित और बगफ्री के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज बग बाउंटी कार्यक्रम घोषित किया है. इसके तहत बग ढूंढनेवाले को 2,50,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा. बग माइक्रोसॉफ्ट वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर में ढूंढना हैं. कंपनी का कहना है कि बग ढूंढने वाले को 500 से लेकर 2,50,000 डॉलर दिए जाएंगे.

माइक्रोसॉफ्ट ने बग ढूंढने का कार्यक्रम साल 2012 से ही शुरू किया था. अब इसका विस्तार विंडोज 10 के लिए भी कर दिया गया है. कंपनी की वेबसाइट में डाले गए एक पोस्ट के मुताबिक, किसी भी महत्वपूर्ण बग कोड निष्पादन, विशेषाधिकार या डिजायन दोषों की उन्नति, जोकि ग्राहक की निजता और सुरक्षा को खतरे में डालती है उसकी जानकारी देने पर इनाम दिया जाएगा.


कंपनी के मुताबिक, 'अगर कोई शोधकर्ता ऐसी बग की रिपोर्ट करता है, जिसके बारे में माइक्रोसॉफ्ट को पहले से ही पता है, तो उसकी जानकारी सबसे पहले देने वाले को उच्चतम रकम का अधिकतम 10 फीसदी दिया जाएगा. अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों जैसे गूगल, फेसबुक और एपल ने अपने-अपने सॉफ्टवेयरों में बग और दोष का पता लगाने वालों को इसी प्रकार से इनाम देती है.

[न्यूज़ 18 से साभार]