view all

बाय बाय पेंट! विंडोज 10 अपडेट के साथ गायब हो जाएगा सालों पुराना ये फीचर

विंडोज के नए अपडेट के साथ बंद हो जाएगा माइक्रोसॉफ्ट पेंट.

FP Tech

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 का नया अपडेट आने वाला है. इस अपडेट के साथ कंपनी विंडोज 10 में कई बदलाव लाने वाली है लेकिन एक बुरी खबर भी है. कंपनी ने सालों पुराने फीचर माइक्रोसॉफ्ट पेंट को बंद करने का फैसला किया है.

है न बुरी खबर. इस फीचर के खत्म होने के साथ ही काफी लोगों को अपने बचपन की याद आ जाएगी. माइक्रोसॉफ्ट पेंट से आपके बचपन की यादें भी जुड़ी होंगी.


माइक्रोसॉफ्ट पेंट 1985 में पहली बार विंडोज के 1.0 वर्जन के साथ आया था. इसके बाद विंडोज 98 में इसे और ज्यादा बेहतर किया गया. अब आप पिक्चर को जेपीईजी फॉर्मेट में भी सेव किया जा सकता था.

वक्त के साथ-साथ पेंट में बदलाव किए गए. लेकिन पेंट की कुछ हदें थीं.

कंपनी ने अप्रैल में ही पेंट 3D इंट्रोड्यूस किया था. ये फीचर ट्रेडिशनल पेंट के साथ ही इंस्टॉल किया गया. इसमें 3D इमेज के लिए कुछ फीचर्स थे और बेसिक 2D इमेज एडिटिंग की सुविधा भी दी गई थी. लेकिन ये ओरिजनल पेंट से काफी अलग था.

लेकिन अब विंडोज 10 के नए अपडेट के साथ आउटलुक एक्सप्रेस, रीडिंग ऐप और रीडिंग लिस्ट के साथ-साथ कंपनी ने इसे बंद किए जाने वाले फीचरों में लिस्टेड किया है.

कंपनी इस मौके को खास बनाने वाली है, जब माइक्रोसॉफ्ट के सबसे लंबे वक्त तक काम करने वाले किसी फीचर को बंद किया जाएगा.