view all

मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की 1.32 करोड़ की एस-क्लास की ‘कानसर्स एडिशन’

कंपनी की ओर से इस साल पेश की गई यह चौथी कार है.

Bhasha

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपने एस-क्लास मॉडल का ‘कानसर्स एडिशन’ पेश किया है. पुणे के शोरूम में इसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपए है.


कंपनी ने एक बयान में बताया कि कानसर्स एडिशन उसके एस-350डी और एस-400 दोनों मॉडल में उपलब्ध होगा. इनकी कीमत पुणे के शोरूम में क्रमश: 1.21 करोड़ और 1.32 करोड़ रुपए है.

इसमें एस-350डी में डीजल इंजन और एस-400 में पेट्रोल इंजन है. कंपनी की ओर से इस साल पेश की गई यह चौथी कार है.

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रोलैंड फोजर ने कहा कि एस-क्लास कानसर्स एडिशन पूरी तरह भारत में निर्मित होगा जिसे हमारे पुणे के चाकन संयंत्र में पेश किया जाएगा. यह ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति हमारी एक और प्रतिबद्ध पेशकश है.