view all

2020 तक मारुति भारत में लाएगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां

मारुति सुजुकी 2020 तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी कर रही है. भारतीय बाजार के अनुसार वाहन की कीमत कम होगी

FP Politics

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक वाहनों में अपना हाथ आजमाने की तैयारी कर रही है. 2020 तक मारुति भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आएगी. इस बात का खुलासा कंपनी के चेयरमैन आर.सी भार्गव ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में किया.

कंपनी का यह वाहन सुजुकी-टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में लेकर आएगी. भार्गव ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि पार्टनरशिप करने का मुख्य कारण इलेक्ट्रिक वाहनों में अनुभव नहीं होना है.


भारत सरकार का लक्ष्य है कि  2030 तक सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही बाजार में बिकें. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में तेजी लाने के लिए जरूरी है कि गाड़ियां भारतीय बाजार के बजट में हों.

जब भार्गव से पूछा गया कि पहली कार सेडान होगी या हैचबैक?. इस बात का उन्होंने जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा रुकिए पता लग जाएगा. अभी कहना जल्दबाजी होगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अभी कंपनी भारतीय बाजार में मांग और पसंद पर सर्वे कर रही है. उसके बाद ही कंपनी किसी फैसले पर पहुंच पाएगी. इस सर्वे के आधार पर फरवरी 2018 तक फैसला किया जाएगा. इसके बाद 2020 तक कार बनाई जाएंगी.

शुरुआत में हो सकता है गाड़ी की कीमत ज्यादा हो, लेकिन जैसे ही इसके पुर्जे भारत में बनने लग जाएंगे. कार की कीमत में बहुत ज्यादा कटोती होगी