view all

मारुति ने लॉन्च किया बलेनो का नया अवतार, 8.69 लाख रुपये कीमत

लॉन्च की गई बलेनो आरएस साल 2017 में मारूति की दूसरी नई पेशकश है

FP Staff

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी हाई पर्फॉर्मेंस बलेनो कार लॉन्च कर दी है. शुक्रवार को दिल्ली में लॉन्च हुई नई बलेनो आरएस को भी नेक्सा आउटलेट के जरिए ही बेचा जाएगा. इस साल मारुति की ये दूसरी नई पेशकश है.

बलेनो आरएस केवल पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध होगा. दिल्ली में नई बलेनो आरएस की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रूपये रखी गई है. बलेनो आरएस में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट डायरेक्टर इंजेक्शन टर्बो इंजन लगा है. जो कार को 102 पीएस की ताकत और 150 न्यूटनमीटर का टॉर्क देता है.


यह इंजन अपनी छोटी क्षमता के बावजूद 21.1 किलोमीटर का माइलेज देता है. यह वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी विदेश में बिकने वाली कई कारों में करती है. इस कार को पांच स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ किया गया है. इसके चारों पहियों पर‌ डिस्क ब्रेक लगा है.

बलेनो रोड स्पोर्ट के फ्रंट और रियर बंपर नए हैं. कार के फ्रंट में दिया गया ग्रिल और काले रंग के एलॉय व्हील इसे एक अलग स्पोर्टी अंदाज प्रदान करते हैं.

बलेनो का ये नया अवतार केवल मैनुअल वेरिएंट में पेश किया गया है.