view all

बाजार में अब नहीं दिखेगी मारुति रिट्ज

कम बिक्री के चलते इसका प्रोडक्शन बंद किया जा रहा है

FP Staff

मारुति की पॉपुलर हैचबैक रिट्ज अब बाजार में नहीं मिलेगी. बाजार में रिट्ज की मांग दिनों दिन घट रही थी. इसके चलते कंपनी ने इसकी बिक्री बंद करने का फैसला लिया है. मारुति ने घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में रिट्ज की बिक्री बंद कर दिया है.

मारुति सुजकी ने पहली बार डीजल और पेट्रोल इंजन में रिट्ज को 2009 में लॉन्च किया गया था.


उसके बाद उसमें कई छोटे-मोटे बदलाव भी किए थे. सियाम से मिले डेटा के मुताबिक कंपनी ने पिछले 2 महीनों में एक भी रिट्ज कार नहीं बनाई है.

अगर आपके पास रिट्ज है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. कंपनी ने बताया कि अगले 10 साल तक इसके पार्ट मार्केट में उपलब्ध रहेंगे.

मारुति रिट्ज के बाद अब नए प्रॉडक्शन पर मारुति सुजकी काम कर रही है.