view all

मार्क जकरबर्ग ने इस प्यारी सी चिट्ठी के साथ किया अपनी दूसरी बेटी 'ऑगस्ट' का वेलकम

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान ने इसी महीने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने ऑगस्ट रखा है.

FP Tech

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान अपनी दूसरी बेटी का स्वागत कर रहे हैं, वो भी बहुत खास तरीके से. उनकी पत्नी प्रिसिला ने इसी महीने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने ऑगस्ट (अगस्त) दिया है.

जकरबर्ग ने सोमवार को फेसबुक पर अपनी पत्नी, बड़ी बेटी मैक्स के साथ नन्हीं ऑगस्ट की तस्वीर शेयर की. साथ ही उन्होंने ऑगस्ट के लिए एक चिट्ठी लिखी, जिसे उन्होंने तस्वीर के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'मैं और तुम्हारी मॉम तुम्हारी पीढ़ी और भविष्य को लेकर बहुत सकारात्मक हैं.'


उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा, 'प्रिसिला और मैं अपनी दूसरी बेटी ऑगस्ट का इस दुनिया में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं. हमने उसे इस दुनिया के बारे में एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें वो बड़ी होने वाली है लेकिन साथ ही हम ये उम्मीद भी कर रहे हैं कि वो जल्दी-जल्दी न बड़ी हो जाए.'

अपनी छोटी बेटी को लिखी चिट्ठी में उन्होंने लिखा था,

'डियर ऑगस्ट,

तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है. मैं और तुम्हारी मां तुम्हें बढ़ता देखने और एक पर्सन बनते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'जब तुम्हारी बहन पैदा हुई थी, तो हमने उसके लिए भी एक चिट्ठी लिखा था, इस दुनिया के बारे में, जहां वो बड़ी होगी, अब और तुम भी- तुम्हारे लिए हम ऐसी दुनिया की इच्छा करते हैं, जहां अच्छी शिक्षा होगी, कम बीमारियां होंगी, मजबूत समुदाय होंगे और समानता होगी. हमने लिखा कि साइंस और टेक्नोलॉजी में तरक्की की वजह से तुम्हारी पीढ़ी की जिंदगी बहुत बेहतर होगी, और हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम इस बात को सच करें.'

जकरबर्ग ने चिट्ठी में बचपन के बारे में लिखा है. उन्होंने कहा कि बड़े होने से अच्छा हम बचपन की बात करें. ये दुनिया बहुत गहरी और गंभीर जगह है. इसलिए ये जरूरी है कि तुम बाहर जाओ, खेलने के लिए वक्त निकालो.

उन्होंने आगे लिखा, 'तुम बड़ी हो जाओगी तो बहुत बिजी रहोगी, इसलिए मैं आशा करता हूं कि जब तुम छोटी हो, तभी सारे फूलों की खुशबू लेलो, जितनी पत्तियां चाहो, बटोर लो. मैं चाहता हूं कि तुम डॉ. स्यूस की किताबें इतनी बार पढ़ो कि खुद उनकी तरह कहानियां लिखने लगो.'

'बचपन जादुई होता है. बस एक बार ही मिलता है, इसे भविष्य के बारे में सोचकर बर्बाद मत करना. चिंता करने के लिए हम हैं. हम इस दुनिया को तुम्हारे और तुम्हारी पीढ़ी के लिए बेहतर बनाने के लिए हर कोशिश करेंगे.'

आखिरी में उन्होंने लिखा, 'ऑगस्ट, हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं. हम तुम्हारे इस सफर पर तुम्हारे साथ जाने के लिए बहुत उत्साहित है. हम तुम्हारे लिए एक खुशियों और प्यार भरी जिंदगी की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि तुम भी हमें यही दोगी.'

जकरबर्ग ने इसी महीने दो महीने की पैटर्निटी लीव की घोषणा की थी. वो अभी एक महीने के लिए छुट्टी लेंगे. अगले एक महीने की छुट्टी इस साल के आखिरी तक लेंगे.