view all

हैंडमेड है ये हेडफोन, कीमत लाखों में

FP Staff

स्विट्जरलैंड में बनने वाले इस हेडफोन की कीमत $3,000 यानी करीब 1,91,370 रुपए है. इसके साथ कंपनी आपको स्विस वॉच भी दे रही है.

मार्केट में आया ये हेडफोन देखने में बिलकुल घड़ी की तरह है. Luzli नाम की कंपनी ने एक ब्रेसलेट की तरह मुड़ने वाला हेडफोन रोलर MK01 लॉन्च किया है.


ये हेडफोन 6061 एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम से बनाया गया है. इसमें स्टील का हेडबैंड है, जिसमें 22 स्टील स्प्रिंग दिए गए है.

वायरलेस हेडफोन्स की जब बाज़ार में एंट्री हुई थी तो हमारे लिए नई बात थी. मगर अब ये आम बात हो गई है. और अब एक नया अनोखा हेडफोन सामने आया है.

कंपनी का दावा है कि ये इसे सर पर पहनने पर यूज़र को बिलकुल भी भारी नहीं लगेगा. इस हेडफोन को घड़ी की तरह मोड़कर पैकेट या बैग में आसानी से रखा जा सकता है.

ये हैंडमेड हेडफोन है जिसके साथ इयरपैड, क्लिनिंग क्लॉथ और एक 3.5mm केबल जैसी एसेसरीज भी दी गई हैं.