view all

Moto X4: IFA बर्लिन में लेटेस्ट फीचर्स से लैस फोन हुआ लॉन्च

ड्युअल कैमरा से लैस मोटोरोला का यह नया फोन IFA बर्लिन 2017 में लॉन्च किया गया

FP Staff

फीचर्स को लेकर लगती तमाम अटकलों के बीच बर्लिन में मोटो का नया स्मार्टफोन Moto X4 लॉन्च हुआ है. यह फोन IFA 2017 में लॉन्च किया गया है. इससे पहले मोटो ने इस सीरीज का फोन 2015 में लॉन्च किया था. Moto X4 इस सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इसकी खास बात है कि यह फोन एंड्रॉयड के नए फीचर अलेक्सा को भी सपोर्ट करेगा.

कीमत


मोटो के इस नए फोन की कीमत को लेकर अभी कोई औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है, फिलहाल यूरोप के बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 25,000 रूपए है.

लुक एंड फीचर

मोटो का यह फोन एल्युमीनियम बॉडी और गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन के साथ नजर आएगा. इसमें 1080x1920 pixels स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 5.2 इंच की स्क्रीन है. 2.2 गीगा हर्ट्ज 630 स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया गया है. यह ब्लैक और ब्लू दो वेरिएंट में अवेलेबल होगा.

कैमरा

ड्यूल कैमरा, फोन पैनोरमा, स्लो-मोशन, बेस्ट शॉट जैसे फीचर के साथ यह एक बेहतरीन कैमरा फोन है. साथ ही, फ्रंट सेंसर में सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटीफिकेशन और प्रोफेशनल मोड जैसे कई फीचर इसमें शामिल हैं.

बैटरी

यह फोन एंड्रॉयड के 7.1 नूगा पर काम करेगा. बेहतर पावर और बैटरी बैकअप के लिए इसमें 3000mAh की नॉन-रिमूवल बैटरी दी गई है जो टर्बोचार्जर के साथ जल्द चार्ज की जा सकेगी. महज 163 ग्राम का यह फोन सिंगल सिम के साथ ऑपरेट किया जा सकेगा.

(साभार: न्यूज़18)