view all

लेनोवो ने उतारा 6.4 इंच एचडी डिसप्ले वाला फैब2, कीमत 11,999 रुपए

लेनोवो ने बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की नई अपडेटेड रेंज फैब पेश की

FP Staff

लेनोवो ने हाल में भारत में बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की अपनी नई अपडेटेड रेंज फैब पेश की है. इस रेंज में पहला हैंडसेट फैब2 प्लस था और अब कंपनी ने इसका सबसे किफायती विकल्प पेश किया है. नया फैब2 आधिकारिक तौर पर भारत में उतार दिया गया है और इसकी कीमत है 11,999 रुपए. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की फ्लैश सेल के जरिए खरीदा जा सकेगा और ऐसी पहली सेल 9 दिसंबर को है.

फैब2, फैब2 प्लस से एक पायदान नीचे है. फैब2 प्लस की तरह ही इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले है लेकिन इसमें थोड़ा कम 720 पिक्सल वाला आईपीएस पैनल है. इसके अंदर क्वैड-कोर मीडियाटेक 8735 प्रोसेसर है, 3 जीबी रैम है और 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं. इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड इस्तेमाल करके और बढ़ाया जा सकता है.


फैब2 प्लस की तरह फैब2 में भी एआर मोड फीचर है. इसके जरिए यूजर अनोखी फोटो और वीडियो तैयार कर सकता है, खासकर अपनी फोटो पर वर्चुअल गैकग्राउंड और कार्टून लगा सकता है. हमने फैब2 प्लस पर इस फीचर को ट्राई किया और हमें ये बिल्कुल मजेदार नहीं लगा.

फोन की अन्य खूबियों में डॉल्बी एटमोस ऑडियो सपोर्ट, वीओएलटीई सपोर्ट के साथ 4जी एलटीई, डुअल सिम सपोर्ट, 4050 एमएएच की बैटरी, वाई-फाई ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और एफएम रेडियो शामिल हैं. यह स्मार्टफोन एड्रॉइड 6.0 मार्शमेलो पर चलता है. यह शैंपेन गोल्ड और गनमेटल ग्रे रंगों में मिलेगा.

कंपनी फैब2प्रो भी पेश कर सकती है जिसमें गूगल टैंगो 3डी मैपिंग वाला फीचर भी होगा.