view all

जीएसटी: महंगी कारों के शौकीनों को बड़ी राहत, 1 करोड़ से ज्यादा की छूट

रोड टैक्स में कमी हो जाने के बाद लग्जरी कारों, SUV और आने वाली कारों भी बड़ी राहत

FP Staff

जीएसटी लागू होने के बाद कई कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती कर दी है. अब इसी रेस में सुपरकारें भी शामिल हो गई हैं. रोड टैक्स में कमी हो जाने के बाद लग्जरी कारों, SUV और दूसरी महंगी कारों कारों में भी बड़ी राहत मिली है.

सुपर कार बनाने वाली Lamborghini (लम्बोर्गिनी) ने अपनी कारों की कीमत को कम कर दिया है.


अब अगर इसका मॉडल Aventador S खरीदते हैं तो आप 1.02 करोड़ रुपए की बजत कर लेंगे, जिसकी कीमत भारत में लगभग 6 करोड़ रुपए है. मगर बता दें कि इसमें इसका बीमा शामिल नहीं है, जो की 3% तक है.

माना जा रहा है कि Ferrari, Rolls-Royce, Bentley और Porshe भी जल्द कीमत में कटौती कर देंगे.

इससे पहले होंडा, मारुति और टाटा ने भी कीमतों में कटौती की है.  टाटा मोटर्स ने अलग-अलग मॉडल्स के कीमत में 3300 रुपए से 2 लाख 17 हजार रुपए तक घटा दिए है. उधर, टाटा मोटर्स का कहना है कि जून में उसके प्रोडक्शन में 43% से ज्यादा की कमी आई है. इस दौरान गाड़ियों का उत्पादन 46 हजार 11 से घटकर 26 हजार 22 यूनिट रह गया है.

(साभार- न्यूज18)