view all

रिलायंस देगा 448 जीबी डेटा, ये फोन खरीदने पर मिलेगा ऑफर

रिलायंस जियो की ओर से डबल डाटा ऑफर मिलेगा

FP Staff

सैमसंग गैलेक्सी एस8 व एस8 प्लस खरीदने वालों को रिलायंस जियो बड़ा कमाल का ऑफर दे रहा है. उपभोक्ताओं को रिलायंस जियो की ओर से डबल डाटा ऑफर मिलेगा. जियो यूजर हर महीने 309 रुपये का रीचार्ज करके 56 जीबी 4जी डाटा पा सकते हैं. ऑफर की अवधि 8 महीने की है, यानी इस ऑफर के तहत रिलायंस जियो यूजर को कुल 448 जीबी डाटा मिलेगा.

सैमसंग S सीरीज का नया फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S8 और S8 प्लस भारत में लॉन्च हो गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 और एक्जीनोज 895. सैमसंग का ये पहला स्मार्टफोन होगा जो SoC चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है.


इस फोन में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. गैलेक्सी S8 में 3000 mAh की बैटरी और गैलेक्सी S8 प्लस में 3500 mAh की बैटरी मौजूद है.

स्क्रीन की बात करें तो गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस, दोनों फोन के टॉप में स्लिम बेजेल के साथ 18:9 रेशियो से लैस कर्व्ड डुअल एज डिस्पले दिया गया है. गैलेक्सी S8 की डिस्पले 5.8 इंच है और गैलेक्सी S8 प्लस में उससे बड़ी 6.2 इंच डिस्पले मौजूद है. इसके डिस्प्ले को फ्रंट और बैक दोनो तरफ से कोर्निंग ग्लास 5 की प्रोटेक्टशन दी गई है.

गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आइरिस सेंसर (यूजर की आखों की पहचान) भी मौजूद है. फोन के फ्रंट कैमरा के पास एक 3.7 मेगापिक्सल का अलग से आइरिस कैमरा दिया गया है.

यह पांच कलर मिडनाइट ब्लैक, ऑर्चिड ग्रे, आर्कटिक सिल्वर, कोरल ब्लू और मैपल गोल्ड में मिलेगा.

इस बार गूगल असिस्टेंट की तरह सैमसंग ने खुद का वायस असिस्टेंट ‘बिक्सबी’ पेश किया जो गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस दोनों वेरिएंट में मौजूद है.

गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आइरिस सेंसर (यूजर की आखों की पहचान) भी मौजूद है. फोन के फ्रंट कैमरा के पास एक 3.7 मेगापिक्सल का अलग से आइरिस कैमरा दिया गया है.

कंपनी इसके दोनो वेरिएंट S8 और S8 प्लस फोन में वायरलेस चार्जर दिया है. इन दोनों डिवाइस ‘सैमसंग पे’ को स्पोर्ट करेगा. सैमसंग पे एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है जो हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है.

गैलेक्सी S8 की कीमत 57,900 रुपए है और S8 प्लस को कंज्यूमर्स 64,900 रुपए में खरीद सकते हैं. भारत में गैलेक्सी S8 और S8 प्लस 5 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.