view all

ऐसे कर सकते हैं जियो मोबाइल की प्री-बुकिंग

सिर्फ तीन क्लिक कर आप जियो मोबाइल की बुकिंग कर सकते हैं

FP Staff

रिलायंस ने अपनी 40वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में 4जी जियो फीचर फोन लॉन्च किया. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसे फ्री में देने की घोषणा की है. यह फीचर फोन सितंबर से भारतीय कस्टमर्स के हाथों में होगा. इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.

यहां करवाएं प्री-बुकिंग


यूजर्स जियो की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर प्री-बुकिंग करा सकते हैं. जियो के इस फीचर फोन के लिए यहां अभी यूजर्स से उनका नाम , मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मांगी जा रही है. इस प्रॉसेस को पूरा करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

कैसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

स्टेप-1

- जियो की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर जाएं.

- होम पेज पर ही जियो स्मार्टफोन के बैनर पर लिखें Keep me posted पर क्लिक करें.

स्टेज 2

- Keep me posted पर क्लिक करते ही आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे.

- यहां आपसे ये जानकारियां मांगी जाएंगी

- फर्स्ट नेम

- लास्ट नेम

- फोन नंबर

इन जानकारियों को भरें

स्टेप 3

-बेसिक जानकारी भरने के बाद आपके पास रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने का मैसेज आएगा.

-मैसेज आपके मोबाइल फोन पर आएगा.

हर हफ्ते स्टोर पर उपलब्ध होंगे 50 लाख सेट

जियो का यह फ्री फीचर फोन 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा. कंपनी हर हफ्ते 50 लाख फोन बिक्री के लिए स्टोर्स में भेजेगी. इसमें अल्फा न्यूमेरिक कीपैड, 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले, एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट, हेडफोन जैक, एसडी कार्ड स्लॉट, फोर-वे नेविगेशन सिस्टम, फोन कॉन्टेक्ट, कॉल हिस्ट्री और जियो ऐप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

लोकेशन के साथ भेजे आपात संदेश

आप इस जियो फोन को न सिर्फ स्मार्ट टीवी, बल्कि किसी भी टीवी से कनेक्ट कर सकेंगे. यह पुराने CRT (कैथोड रे ट्यूब) टीवी से भी कनेक्ट हो जाएगा. कनेक्ट करते ही यूजर्स जियो ऐप्स पर मौजूद कंटेंट को टीवी स्क्रीन्स पर देख सकेंगे. इस फोन में 5 नंबर बटन दबाने पर फोन 'डिस्ट्रेस मैसेज' भेजने की भी सुविधा दी गई है. इसमें लोकेशन के साथ इमरजेंसी मैसेज रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक पहुंच जाएगा.

(डिस्क्लोजर: फ़र्स्टपोस्ट हिंदी नेटवर्क 18 समूह का हिस्सा है. नेटवर्क 18 का स्वामित्व और प्रबंधन रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाथ में है.)