view all

इंडिया में बनी जगुआर एक्सएफ मार्केट में उतरी

इसकी कीमत 47.50 लाख रुपए रखी गई है

FP Staff

जगुआर लैंड रोवर ने अपनी कार जगुआर एक्सएफ का नया मॉडल बाजार में उतारा है. इस मॉडल की खासियत है कि यह पूरी तरह भारत में बनी है. इसकी कीमत 47.50 लाख रुपए रखी गई है.

जगुआर लैंड रोवर के मैंनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा, 'साल 2009 में जब जगुआर XF पहली बार आया था तबसे इसे काफी पसंद किया गया है. नई XF कार इंडिया में बनी है. और ये दिखाती है कि हम भारतीय बाजार के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं.'


नई जगुआर एक्सएफ दो वेरिएंट में आएगी- इसमें से एक 2.0 लीटर डीजल इंजन है जो 132 किलोवाट की पावर देता है जबकि दूसरा 2.0 पेट्रोल इंजन है जो 177 किलोवाट की पावर देता है.

नई कार में कई नए फीचर्स हैं- जैसे इनटच कंट्रोल प्रो 25.9 सीएम (10.2) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मेरिडियन साउंड सिस्टम है.

जगुआर की अन्य गाड़ियों में 1.25 करोड़ रुपए की एफ-टाइप, देश में बनी 99.99 लाख रुपए की एक्सजे, 68.40 लाख की नई ए-पेस और देश में बनी एक्सई जो 39.90 लाख से शुरू होती है.