view all

डाटा शेयरिंग मामले में फेसबुक से आईटी मंत्रालय ने मांगा जवाब

मंत्रालय ने अपने बयान में इसके अलावा लिखा 'भारत सरकार ऐसी चूक / उल्लंघन की रिपोर्ट के बारे में गहराई से चिंतित है.'

FP Staff

आईटी मंत्रालय ने उपयोक्ताओं की जानकारी मोबाइल बनाने वाली कंपनियों के साथ साझा करने की खबरों पर फेसबुक से 20 जून तक स्पष्टीकरण मांगा. फेसबुक पर आरोप है कि उसने उपयोक्ताओं की निजी जानकारी ऐपल, सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और ब्लैकबेरी जैसी कंपनियों से शेयर की है. इस पर आईटी मंत्रालय ने फेसबुक से जवाब मांगा है.

मंत्रालय ने अपने बयान में इसके अलावा लिखा 'भारत सरकार ऐसी चूक / उल्लंघन की रिपोर्ट के बारे में गहराई से चिंतित है.'


सरकार ने यह कदम न्यूयॉर्क टाइम्स की उस खबर पर लिया है जिसमें कहा गया था कि मोबाइल निर्भाता कंपनियों के साथ फेसबुक पिछले 10 साल से डाटा शेयर कर रहा है.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह खुलासा किया था कि फेसबुक का इन कंपनियों से इस बारे में पार्टनरशिप भी है. इससे पहले कैंब्रिज एनालिटिका से अपने यूजर्स के डेटा को शेयर करने को लेकर फेसबुक विवादों में रह चुका है और उसकी सोशल मीडिया साइट की काफी खिंचाई भी हो चुकी है.

रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने जो समझौता किया है के जो कंपनियों द्वारा गोपनियता की सुरक्षा और इसके पालन के 2011 के नियम का उल्लंघन है. इसके साथ-साथ रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि फेसबुक ने डिवाइस कंपनियों को बिना किसी सहमति के अपने यूजर्स और उनके दोस्तों के डेटा को इस्तेमाल करने की इजाजत दे रखी है.