view all

वॉट्सऐप पर ऐसे देख सकेंगे ट्रेन का लाइव स्टेटस

पढ़ें किस तरह आप भी वॉट्सऐप के जरिए हासिल कर सकते हैं लाइव ट्रेन स्टेटस

FP Staff

ट्रेन के लाइव स्टेटस, बुकिंग स्टेटस जैसी तमाम जानकारियों के लिए स्मार्टफोन में अलग-अलग ऐप्स रखने से अगर आप परेशान हो गए हैं. तो आपके लिए यह खबर काफी खास है. क्योंकि ये आपके फोन का स्पेस और आपकी तकलीफ दोनों ही कम कर सकता है.

दरअसल आईआरसीटीसी ने ट्रेवल कंपनी मेक माय ट्रिप से मिलकर एक समझौता किया है. इसके तहत अब मेक माय ट्रिप यात्रियों को ट्रेन का लाइव स्टेटस उपलब्ध कराएगी. वो भी वॉट्सऐप के जरिए. तो अब यात्रियों को ट्रेन के लाइव स्टेटस, पीएनआर स्टेटस, आगामी स्टेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 139 पर फोन करने की जरूरत नहीं होगी.


वॉट्सऐप के जरिए कैसे चेक करें लाइव स्टेटस

स्टेप 1- सबसे पहले तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपके मोबाइल में वॉट्सऐप का मौजूदा वर्जन हो. इसके लिए एंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर पर और आईफोन यूजर्स आईओएस पर जा कर अपडेटेड वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप 2- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मेक माय ट्रिप का नंबर सेव करें. मेक माय ट्रिप का नंबर है 7349389104.

स्टेप 3- वॉट्सऐप पर मेक माय ट्रिप का चैट विंडो खोलें. इसके बाद आप जिस ट्रेन की जानकारी हासिल करना चाहते हैं उसका नंबर डालें.

स्टेप 4- ठीक ऐसे ही आप अपना पीएनआर नंबर डाल कर अपने बुकिंग स्टेटस की जानकारी भी पा सकते हैं.