view all

आईफोन 8 का ये फीचर सुन आप चौंक जाएंगे

आईफोन 8 या अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन में आपको ये फीचर मिल सकता है

FP Staff

आईफोन 8 के फीचर्स से जुड़ी नई खबर सामने आई है. फास्ट कंपनी वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 8 में रियर लेजर सिस्टम हो सकता है. यह तस्वीर खींचने में तेज और सटीक ऑटोफोकस में मददगार होगा.

इमेज फोकस के अलावा, इस लेजर सिस्टम से AR ऐप्स के लिए डेप्थ डिटेक्शन (दूरी नापने) किया जा सकेगा. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि एप्पल ने इसके लिए वर्टिकल कैविटी सर्फेस एमिट्टिंग लेजर (VCSEL) कंपोनेंट खरीद हैं. इसमें कंपनी को हर डिवाइस पर 2 डॉलर एक्स्ट्रा खर्च आएगा.


हालांकि, यह साफ नहीं है कि ये सेंसर आईफोन 8 में लगाए जाएंगे या 2018 में आने वाले iPhone में.

इसके अलावा आईफोन 8 के फ्रंट कैमरा में थ्रीडी सेंसर और फेशियल रेकग्निशन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जा सकती है. गौरतलब है कि मशहूर इंडस्ट्री एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने आईफोन 8 में 'क्रांतिकारी' कैमरा आने की बात कही थी.

लीक्स को मानें तो आईफोन 8 में ये स्पेसिफिकेशन्स हो सकती हैं :

- होम बटन/टच आईडी फोन के डिस्प्ले के नीचे या पीछे

- नई टच आईडी में फेस/आईरिस स्कैनिंग

- कर्व्ड, एज टू एज ओएलईडी डिस्प्ले (ट्रू टोन टेक्नोलॉजी के साथ), ईऑन एक्स ग्लास

- एलजी की नई थ्रीडी सेंसर टेक्नोलॉजी के जरिए फेशियल रेकग्निशन

- वायरलेस चार्जिंग

- डुअल लेंस कैमरा (ऑगमेंटेड रियलटी टेक्नोलॉजी के साथ)

- एप्पल पेंसिल सपोर्ट

- यूएसबी-सी चार्जिंग

- ज्यादा वाटर रेसिस्टेंस

- क्लियर और लाउड ऑडियो के लिए हाईर क्वालिटी ईयरपीस

- एप्पल नेक्स्ट जेनरेशन प्रोसेसर (A10X या A11)

- स्टेनलेस स्टील और ग्लास बॉडी

- 3जीबी रैम और 64जीबी वेरिएंट से स्टार्ट

- इंटेल या क्वैलकॉम मॉडम

- 55,000 रुपए (850 डॉलर) और 71,000 रुपए (1,099 डॉलर) की बीच कीमत

(न्यूज़18 से साभार)