view all

लाल हुए आईफोन 7 और आईफोन 7प्लस, इतनी होगी कीमत

आईफोन 7 और आईफोन 7प्लस लाल रंग में लॉन्च किए गए हैं.

FP Tech

ऐपल के 'रेड' प्रॉडक्ट्स याद हैं? ऐसा लगता है कि कई वर्षों तक इन्हें भूल जाने के बाद ऐपल की फिर इनकी याद आ गई है. अब आईफोन 7 और आईफोन 7प्लस लाल रंग में लॉन्च किए गए हैं.

कंपनी पहले स्मार्टफोन्स के लिए खास लाल कवर केस जारी करती रही है. इस फोन को प्रॉडक्ट (रेड) आईफोन के नाम से जाना जाएगा. एचआईवी और एड्स के खिलाफ काम करने वाली संस्था (रेड) के साथ ऐपल की पार्टनरशिप का हिस्सा है.


आईफोन के लिए पिछले साल जेट ब्लैक और फिर रोज गोल्ड रंग लाने के बाद अब ऐपल आईफोन का लाल अवतार रोचक है.

लाल रंग के आईफोन 7 और आईफोन 7प्लस 24 मार्च से उपलब्ध होंगे. यह 128जीबी और 256जीबी में मिलेंगे. इसकी शुरुआती कीमत $749 रखी गई है. ऐपल इंडिया के मुताबिक, भारत में इसकी कीमत 82,000 रुपए से शुरू होगी. भारत में यह अगले महीने से ही मिलेगा.

ऐपल (रेड) के साथ लंबे समय से काम करता है. दोनों की पार्टनरशिप से हुई कमाई के पैसे एचआईवी व एड्स के इलाज, शोध, काउंसलिंग और बचाव में खर्च किए जाते हैं ऐपल के मुताबिक, (रेड) ने अपने फंड के लिए 3,000 करोड़ रुपए से अधिक जुटाए हैं और इसमें से करीब 850 करोड़ रुपए ऐपल से आए हैं.