view all

भारतीयों के एंटरटेनमेंट का तरीका बदल रहा है यूट्यूब, जानें कैसे

4 जी के साथ इंटरनेट सस्ता होने ने भारतीयों के इंटरनेट चलाने का तरीक बदल दिया है

FP Tech

भारत में 4जी आने के बाद वीडियो देखना आसान और सस्ता होता जा रहा है. इसका सीधा असर देश के इंटरनेट उपभोगतओं के व्यवहार पर पड़ रहा है. भारत के 80 प्रतिशत इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग यूट्यूब चलाते हैं. इनमें हर उम्र के लोग शामिल हैं. यूट्यूब के 85 प्रतिशत इस्तेमाल करने वाले 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं.

ये इंटरनेट के छेत्र में बड़ा बदलाव है. जिसका मतलब है कि आने वाले समय में न्यूज़ चैनल्स, वेबसाइट्स और दूसरे प्लेटफॉर्म्स को वेबसाइट और फेसबुक पर टेक्स्ट और आर्टिकल फॉर्मैट से वीडियो में जाने की तैयारी करनी पड़ेगी. ये बदलाव कई स्तर पर कंटेंट को बदलेगा. अगर यूट्यूब वीडियो टीवी शो से ज्यादा पॉपुलर हुए तो टीवी और न्यूज इंडस्ट्री में बड़े बदलाव दिखाई देंगे.


2008 में शुरू हुए यूट्यूब के अब दस साल पूरे हो चुके हैं. अब यूट्यूब के 300 ऐसे चैनल हैं जिनके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. 2014 में ऐसे सिर्फ 16 चैनल थे. इसके साथ ही अनुमान है कि 2020 तक यूट्यूब के 50 करोड़ से ज्यादा दर्शक होंगे.